जमशेदपुर. एएफसी की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए मानगो गांधी मैदान में चल रहे हिदाया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल में पहुंच गयी है. गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में एएफसी की टीम ने जारा क्लब को हराया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 दागकर बराबरी पर रही. इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में कहां वहां भी नतीजा बराबरी पर खत्म हुआ. मो सोना को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अफरोज असम गुड्डू, समाजसेवी डॉ अफरोज शकील ने मैन ऑफ द मैच गो पुरस्कृत किया. मौके पर शाहिद अख्तर, जैद अकील, रजा, आसिफ व अन्य लोग मौजूद थे.
Next Post
संवाद के तीसरे दिन जनजातीय समुदायों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Fri Nov 18 , 2022
आगंतुकों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और जनजातीय शिल्प कौशल का प्रत्यक्ष अनुभव मिला जमशेदपुर, संवाद के तीसरे दिन दापोन (बौने लोगों का एक थिएटर बैंड) और दा शग्स ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। असम की दापोन जनजाति ने किनू कोव नामक नाटक का प्रदर्शन किया। लद्दाख […]

You May Like
-
1 year ago
स्थानीय ठेकेदारों ने टाटा पावर गेट किया जाम