बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में आज ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन गरुड़ वाहन पर बालाजी भगवान को स्थापित कर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर दक्षिण भारतीय मंत्रोच्चार के बीच पूजा सम्पन्न हुई

37

जमशेदपुर -आज सोमवार को आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में संपन्न हो रहे ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन आज सुबह 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु जी पंडित संतोष जी एवं पंडित शेषाद्रि जी के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पुष्प ,बेलपत्र से नित्यकटला पूजा एवं सुबह 8 बजे दूध, दही, मधु, शुद्ध घी अर्पित कर अभिषेकम किया गया । एवं शाम 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु जी ,पंडित शेषाद्रि जी एवं पंडित संतोष एवं पंडित विजयन द्वारा भगवान बालाजी को गरुड़ भगवान के वाहन में ( बैठाकर ) स्थापित कर मंदिर प्रांगण में ही विचरण कर पूर्ण दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना की गई एवं आरती किया गया। इस क्रम में पूरा मंदिर परिसर “ॐ नमो श्री वेंकटेशाय नमः” के मंत्रों से गूंज रहा था। जिसका आकर्षण, वैभव एवं प्रति ध्वनि देखते एवं सुनते ही बनता था। राम मंदिर कमिटी के पूजा विभाग के अध्यक्ष वाई श्रीनिवास ने कहा कि ब्रह्मोत्सव में पूजा अर्चना के लिये भक्त अगर अपना नाम गोत्र से पूजा करवाना चाहते है तो पूजा कमिटी के पदाधिकारीयो एवं कार्यालय सचिव मंदा राव, तुलसी राव के साथ कार्यालय में नाम दर्ज करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम और बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Mon Jun 21 , 2021
जमशेदपुर :भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम और बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने कहा कि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर