भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम और बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

846

जमशेदपुर :भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम और बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने कहा कि योग जो कि ऋषि मुनियों और विशिष्ट जनों तक ही सीमित था इसे जन जन तक पहुंचाने का कार्य स्वामी रामदेव ने किया और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने इसे विश्व पटल पर मान्यता प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभाई। योग आज जन-जन की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महिला पतंजलि योग समिति की झारखंड राज्य प्रभारी सुधा झा ने भी उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया जबकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत विशेष योग आसनों का प्रदर्शन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी पार्वती शंकर बटव्याल ने किया । ऑनलाइन संचालित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बी. ए.कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र, कार्यालय स्टाफ, शिक्षक और पतंजलि योग परिवार के सदस्यों ने परिवार सहित हिस्सा लिया। मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, गुलाब सिंह, आरती सिन्हा, संगीता शर्मा, प्रीति गुप्ता, बिहारी लाल, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर महानगर ने मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

Tue Jun 22 , 2021
जमशेदपुर : इस वर्ष ७वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “कल्याण के लिए योग” है।’करे योग -रहे निरोग’ का नारा देते हुए सभी पूर्व सैनिक अपने घर से ही योग के माध्यम से जुड़े।कारगिल युद्धवीर गौतम लाल,योगेश्वर सिंह ,राजीव ,के एन सिंह,दयभूषण, बिमल ओझा, वरुण एवं अन्य पूर्व सैनिक जुड़े।

You May Like

फ़िल्मी खबर