जमशेदपुर :भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान के नेतृत्व में अमरनाथ में शहीद हुए मनोहर कुंकल के बेल्डीह स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संलिप्त परिवार से मिला कर श्रद्धांजली आर्पित की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहीद मनोहर कुंकल के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए देश हित में अपने प्राण निछावर करने को देश कभी नहीं भुलाएगा तथा सदैव इसका ऋणी रहेगा। परिजनों ने बताया कि शहीद मनोहर कुंकल कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया था। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गये हैं। कल उनका पार्थिव शरीर सुबह 7 बजे कदमा टेालब्रिज होते हुए चाईबासा ले जाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, आयुष कुमार, राहुल कुमार, अनिकेत कुमार आदि मौजुद थे।
भाजमो मोर्चा जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री काशीनाथ में शहीद हुए मनोहर कुंकल के बेल्डीह स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संलिप्त परिवार से मिला कर श्रद्धांजली आर्पित की
