जमशेदपुर :एनसीपी महिला मोर्चा की बैठक अतंरराष्ट्रीय महिला समानता दिवस के अवसर पर मानगो क्षेत्र में एक कार्यक्रम एनसीपी राष्ट्रीय महिला कार्यकारिणी सदस्य
विजयवासनी पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित थे।कार्यक्रम का विषय महिला सशक्तिकरण और पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को अधिक से अधिक सुनिश्चित करने को लेकर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि आज पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है।सभ्य समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।और केवल महिला सशक्तिकरण की बात कहने से काम नहीं चलेगा।बल्कि इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को आगे बढ़कर काम भी करना होगा।इस दिशा में पहल करते हुए चुनावों में खासकर स्थानीय स्तर के चुनाव में महिलाओं को अधिक से अधिक समर्थन देकर खडा करना चाहिए।हमारी पूरी कोशिश होगी कि एनसीपी झारखंड में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों में अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारने का काम करेगी।ताकि पार्टी की ओर से महिला सशक्तिकरण के दिशा में एक सकारात्मक पहल होती हुए दिखाई दे।इसलिए महिलाओं को खासकर एनसीपी पार्टी से जूडी हुई महिला कार्यकताओं को आगे बढकर महिलाओं की समस्याओं को लेकर मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है।और जरूरत पडने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।एनसीपी पार्टी हर कदम पर अपने कार्यकताओं के साथ खडी रहेंगी।कार्यक्रम में सुनिता शर्मा, बिमूला महतो,किरण मिश्रा, निलम तिवारी,सुमित्रा देवी, पोम्पा चक्रवर्ती, रीता पाण्डेय, कल्पना देबी, अंजू पाण्डेय, चंपा सोना मुख्य रूप रूप से उपस्थित थी ।