जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भोला बागान में गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष के अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह उपस्थित रहै। उन्होंने गोविंदपुर मंडल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एवं बीमारी से बचाव हेतु गोविंदपुर मंडल के प्रत्येक क्षेत्रो मे ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का सुझाव दिए। भाजपा गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह जी ने महामारी से बचाव होने हेतू ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सारे क्षेत्रों में किया जाएगा यह आश्वासन दिए । इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के मंडल के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार, मंडल के महामंत्री सतीश सक्सेना,मंडल के मीडिया प्रभारी रिशु कुमार ,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह व कार्यसमिति सदस्य पंकज साहू व बादल सिंह एवं कई युवा उपस्थित थे।
भोला बागान में गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष के अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया
