जमशेदपुर : हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ टेल्को में बाल दिवस के अवसर पर क्लास छह से दश के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के मनोरंजक प्रतियोगीताओं का आयोजन कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप-प्राचार्य मंजू कुमारी एवम् वरिष्ठ शिक्षक बी•बी• दास ने संयुक्त रूप से गोपबंधु जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात विधालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने बल-दिवस की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वंत्रत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह करते थे; इसीलिये 14 नवम्बर को उनकी जयंती पर बाल दिवस का आयोजन किया जाता है । चूंकि 14 नवम्बर रविवार है और 15 नवम्बर को झारखण्ड स्थापना दिवस पर अवकाश रहेगा, इसिलिए एक दिन पूर्व ही बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आगे उन्होने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है । हमारे देश के बच्चे जितने सशक्त होंगें हमारा देश उतना ही सशक्त होगा। उन्हे एक सशक्त और आदर्श नागरिक बनाने की जिम्मेदारी शिक्षको की है । कार्यक्रम में उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक बी•बी• दास एवं शिक्षिका निकी श्वेता ने भी अपने अपने सम्बोधन में बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रकट की।
तदोपरांत मनोरंजक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी एवम् वरिष्ठ शिक्षक बी•बी• दास ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बी•पी पती एवं धन्यवाद् ज्ञापन प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका श्रीमती बी•पी• पती ,श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती निकी श्वेता श्रीमती नीलम प्रभात, शिक्षक श्री एस•सी•नायक, श्री सी•आर• मोहंती, श्री एल•के•गिरि, श्री पी• के• रौते, एल•के• पटनायक, समेत स्कूल के सैकडों विद्यार्थी उपस्तिथि थे।
बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी——
(1) महक कारवां: कक्षा चार
(2) लक्ष्मी मुखी :कक्षा आठ
(3) प्रियंका कक्षप : कक्षा 9
(4) पिंकी मुखी :कक्षा दस
(5) रोहन पूर्ति : कक्षा आठ
(6) पंकज सरदार :कक्षा 10
(7) विजय करवा: कक्षा सात
(8) दीप सरकार : कक्षा 7
प्राचार्य: गोपबंधु विद्यापीठ टेल्को ।