- तड़के साढ़े चार बजे हुई हत्या, हत्या के बाद अपराधी भूमिगत
- पुलिस खोज में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 3 दो हाथी घोड़ा रोड में मछली मार्केट के नजदीक तड़के 4.30 बजे ब्राउन शुगर माफिया 22 साल के अनिकेत तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है । अनिकेत कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अनिकेत तिवारी की खोज में लगी हुई थी। बताया जाता है अनिकेत की हत्या उसी स्थान पर हुई जहां पर वह अड्डा बाजी किया करता था। इस घटना के बाद एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वर्णन और बिरसा नगर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । इस दौरान अनिकेत की माता ने पुलिस से धक्कामुक्की की तथा दूसरी ओर शव उठाते समय अनिकेत के पिता ने पुलिस से हाथ जोड़ कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और उसे सजा देने की मांग की। बताया जाता है कि हत्या के बाद लगभग 40 मीटर तक खून पानी की तरह बह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिकेत तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हथियारों की खोज जारी है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात देर रात हत्या वाले स्थान पर कुछ कहासुनी और मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी । लेकिन पुलिस के पहुंचने पर सबकुछ शांत था और कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद पुलिस लौट गई थी । सुबह में हत्या की जानकारी मिली।