सामुदायिक पुलिसिंग कैंप का आयोजन किया गया

जमशेदपुर/चाईबासा। चाईबासा सदर प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंजद बेड़ा में स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी सुविधा नही मिलने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग कैंप का आयोजन किया गया।
सदर अनुमंडल के अधिकारियों एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति के बीच लगभग 500 ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया ,एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. बच्चों के बीच बैग तथा अन्य पठन-पाठन के आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया और छोटे बच्चों के बीच टॉफी वितरित किया गया. इस मौके पर पंडावीर पंचायत के मुखिया मोटाए बोयपाई, तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग ,174 सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी विशन सिंह,ए एसपी अभियान उमेश कुमार साह, एसडीपीओ सदर दिलीप खलको, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर पारुल सिंह सीओ खूंटपानी रवि कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुरेश प्रसाद यादव तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Date Sheet 2023: इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, छात्रों के लिए सबसे बड़ी खबर

Thu Dec 15 , 2022
CBSE Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन फरवरी एवं मार्च माह में किया जाता है। उसी प्रकार से इस वर्ष भी सीबीएसई के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के तहत अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर