जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र में उपहार बितरण किया जा रहा हैं | उपहार के रूप में साड़ी, मिठाई और पूजन सामग्री वितरण की गई | भालूबासा में वृद्धा को उनके घर पर जाकर उपहार भेंट करते संस्था की संस्थापक शीलू साहू, संरक्षक कमलेश साहू और मिडिया प्रभारी दिव्यानि साहू |