ऑनलाइन झारखंड कहानी उत्सव में केपीएस कदमा के विद्यार्थियों को मिली सफलता

191

जमशेदपुर। भारत कई महान योद्धाओं, परियों, राक्षसों, देवताओं की कहानियों का देश है। कहानियां अर्थ पूर्ण होती हैं| औरसाथ ही साथ फुर्सत के क्षणों में मनोरंजन का साधन भी । कहानियाँ हमें साथ जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। अब तक, हम कोविड 19 और हमारे घर में रहने के कारण बहुत अधिक तनाव में हैं, अत: इस तनाव पूर्ण समय में कहानियां हमें राहत दे सकती हैं।
यह पहल कथा परब 2020 का एक हिस्सा था, जिसने पहले ऑनलाइन झारखंड कहानी उत्सव का आयोजन किया था, जो कि जमशेदपुर स्थित स्टार्ट-अप द स्टोरीमंच द्वारा आयोजित किया गया था । इसकी संस्थापक ऋचा सिन्हा ने इसकी पुष्टि की थी। इस वर्चुअल ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल का
उद्घाटन जूम में किया गया और इसमें कटैया के संस्थापक गीता रामानुजन भी शामिल थीं। माता-पिता,
शिक्षक, और 5 से 15 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों के लिए सप्ताहांत में आयोजित कि गयी। इसमें
विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया जैसे: कथा बोलो (कहानी कहना), कथा पढो (जोर से  पढ़ना), कथा कला (बुकमार्क बनाना), कथा माया (प्रमुख पात्रों की तरह ड्रेसिंग), कथा क्यूं (भाषण), कथा कोष (प्रश्नोत्तरी)।  केपीएस कदमा समूह के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों, ने सक्रिय रूप से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

पुरस्कार पाने वालों के नाम
प्रतियोगिता का नाम- कथा कला –
प्रतिभागी का नाम- सरन्या मुण्डा, कक्षा दूसरी, प्रथम स्थान
स्नेहाशीश मंडल, कक्षा दूसरी, द्वितीय स्थान
प्रतियोगित का नाम- कथा माया –
प्रतिभागी का नाम- मौसमी दास, प्रथम स्थान
शिक्षिका- शमा परवीन, द्वितीय स्थान
मुनमुन दासगुप्ता, तृतीय स्थान
प्रतियोगिता का नाम- कथा बोलो-
प्रतियोगी का नाम- गुरलीन कौर, कक्षा दूसरी, द्वितीय स्थान
प्रतियोगिता का नाम- कथा क्यों?
प्रतिभागी का नाम-जान्हवी, कक्षा पाँचवी, प्रथम स्थान
निकिता लाल, पाँचवी कक्षा, द्वितीय स्थान
इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से इस तनाव पूर्ण माहौल में प्रतियोगियों के चहरे पर
मुस्कान की छटा बिखर गयी |
( केपीएस कदमा के सभी विजेताओं को विद्यालय की तरफ से हार्दिक बधाई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेड क्वारेंटाइन सेंटर(होटल), एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

Thu Jul 16 , 2020
उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं उपचार हेतु जिले में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों पर विमर्श किया गया जमशेदपुर: जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज एमजीएम अस्पताल, एमजीएम कॉलेज, टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रभारी चिकित्सकों एवं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर