मजदूर दिवस के अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने किया श्रमिको का सम्मान

जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा गड्ढा मैदान में झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मजदूर उमड़ पड़े l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडे ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन सभी मजदूरों को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले दिनों में एक मंच पर आकर संगठित होकर मजदूरों पर हो रहे अत्याचार और उनके अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात का प्रतिरोध करें l उन्होंने सभी लोगों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहां कि हम सबों को मजदूरों की हक और लडाई को और मजबूत करना चाहिए l
सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता और कार्यक्रम के आयोजक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूरों का प्रेम सहयोग और आशीर्वाद हमारे जीवन की पूंजी है l उन्होंने भारी संख्या में आए हुए संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ताउम्र उनके अधिकारों और सम्मान के लिए उनका साथ देने का संकल्प लिया l श्रीवास्तव ने कहा हम सबों को वैसे मजदूरों को भी सम्मानित करने की जरूरत है जिनके बगैर हमारे जीवन अकल्पनीय है l समाज में और हम सबों के जीवन में ऐसे लोगों की और मजदूरों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हैl लेकिन उन्हें हम सम्मान नहीं दे पाते हैंl आज के दिन हम ऐसे मजदूरों का सम्मान करते हैं और उनके प्रति उनकी सेवाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं l
श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले दिनों में इस शहर में ट्रेड यूनियन को और मजबूत करने में आप सभी के प्यार और साथ की जरूरत है l
इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के प्रभारी ज्योति सिंह माथारू जी इंटक नेता महेंद्र मिश्रा जी धर्मेंद्र सोनकर जी राकेश तिवारी पिंटू श्रीवास्तव श्रीनाथ मुखी अमृत झा पुनीत श्रीवास्तव धीरज सिंह शिवनारायण रजक संजीव कुमार सिंह अंजनी कुमार अमित दोसाज राकेश साहू मीरा तिवारी जयंती दास रीता शर्मा शिल्पी चक्रवर्ती मनीष कुमार हरिराम दीक्षित अभिनंदन सिंह धीरज शर्मा गणेश राव धर्मेंद्र तिवारी मनोज पाठक विश्वजीत पांडा अखिलेश मुखी अमिताभ सिंह अरुण श्रीवास्तव संजय वर्मा रामाकांत सिंह अमन गुप्ता घनश्याम प्रसाद पार्थो सारथी बिट्टू सहित हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मजदूर दिवस के अवसर पर एआईटीयूसी कोल्हान प्रमंडल, कि ओर से साकची सरकार बिल्डिंग,में शहीद बेदी पर फुल अर्पित किया गया

Mon May 2 , 2022
जमशेदपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर एआईटीयूसी कोल्हान प्रमंडल, कि ओर से साकची सरकार बिल्डिंग,में शहीद बेदी पर फुल अर्पित कर अम्बुज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद सिमेंट कामगार यूनियन बारिगोडा में झण्डा फहराया गया।इसके बाद श्रीराम मैरेज हॉल, बारिगोडा में मई दिवस, पर सेमिनार का […]

You May Like

फ़िल्मी खबर