जमशेदपुर : झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसको देखते हुए वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद पद के दावेदार प्रत्याशियों ने कमर कसकर तैयारियां शुरु कर दी है. इस बार भी दलीय अधार पर चुनाव नही हो रहे हैं। बावजूद इसके राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में खड़ा करने को लेकर रणनीति बना रही है।इसी कड़ी में गोविंदपुर भाजपा ने अपने प्रत्याशी देने का निर्णय लिया है. आज तीन तल्ला स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब में गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सदस्य व पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसमें जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया. एक पद में दो या उससे ज्यादा प्रत्याशि होने पर आला अधिकारियों के साथ चर्चा कर सर्वानुम्मति से एक प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि सूत्रों की माने तो जिला परिषद के लिए अरुण सिंह, आशिष राय, कमलेश सिंह अन्य की चर्चा है. वहीं पंसस के लिए पिंकी सिंह संभावित सूची में है. इस बैठक में मुख्य रुप से आशिष राय, कमलेश सिंह, अनिल वर्मा, आरपी सिंह, विमलकांत झा, जुगनू वर्मा, विनोद कर्ण, शिवजी प्रसाद, अवधेश प्रसाद, विकास सिंह, भूषण दीक्षित, श्याम किशोर सिंह, अर्जुन सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.।
Next Post
पूर्व सीएम रघुवर दास पर इऱफान अंसारी की टिप्पणी से भाजपा आक्रोशित, कहा मानसिक संतुलन खो बैठे हैं विधायक इरफ़ान अंसारी
Thu Oct 21 , 2021