जमशेदपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर एआईटीयूसी कोल्हान प्रमंडल, कि ओर से साकची सरकार बिल्डिंग,में शहीद बेदी पर फुल अर्पित कर अम्बुज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद सिमेंट कामगार यूनियन बारिगोडा में झण्डा फहराया गया।इसके बाद श्रीराम मैरेज हॉल, बारिगोडा में मई दिवस, पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि कामरेड शशि कुमार, विशिष्ट अतिथि आर एस राय ने देश में मजदूरों की स्थिति पर अपनी बात रखी. और 1886,मे मजदूरों द्वारा कुर्बानी देकर हासिल किए गए कानून को मोदी सरकार एक एक करके ख़तम किया जा रहा है. जिससे आनेवाले समय मे मजदूर गुलाम होंगे. इसलिए उनको ग़ुलामी से मुक्ति के लिए 01 मई को संकल्प के रूप मे मनाई जानी चाहिए. आज के इस कार्यक्रम में, जयशंकर प्रसाद, एन एन पाल ,शम्भू सिह, रामानुज उपाध्याय, एस विश्वकर्मा ,राम अयोध्या राम, रंजन पांडे, रमेश सिंह, रामजीवनकामत, एम एल खत्री, रेणु मुर्मू, नागी मुर्मू, मंगल पात्रों, राजेश कुमार, राम सिंह, के के तिवारी,सरवन जी, राम सिंह,सिमेंट कामगार यूनियन के सचिव सत्येंद्र सिंह, के साथ सैकड़ों की संख्या मे मजदूर सामिल थे।
मजदूर दिवस के अवसर पर एआईटीयूसी कोल्हान प्रमंडल, कि ओर से साकची सरकार बिल्डिंग,में शहीद बेदी पर फुल अर्पित किया गया
