छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के 65 बस्तियों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

30

जमशेदपुर : विद्युत डिवीजन के तहत विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के 65 बस्तियों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने बताया कि छोटा गोविंदपुर के अंतर्गत 33 केवी गोविन्दपुर फीडर शुक्रवार की दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा 33 केवी पीएचईडी फीडर सुबह सात बजे से नौ बजे तक तथा 33 केवी बिरसानगर फीडर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने बताया कि गोलमुरी ग्रिड में आउट गोइंग मीटरिंग यूनिट तथा मीटर स्थापित करने का काम किया जाना है। विभिन्न फीडरों में अलग-अलग काम होने के कारण उपरोक्त तीनों फीडरों को अलग-अलग समय के लिए बंद किया गया है। यही कारण है कि उपरोक्त तीनों फीडरों से सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण निम्नलिखित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बाधित रहने वाले बस्तियों में छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, रांची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरबनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लुआवासा, बुरुडीह, केसिकुदर, थीमपार्क, बारीनगर, खडंगाझार मार्केट, घोड़ाबांधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा, आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, लोयला बीएड कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल, पीएचईडी, पूरा बिरसानगर, आस्था ट्वीन सिटी, मोहरदा मुराकाटी, दीपा कॉलोनी, संथाल बस्ती, विजयगार्डेन गेट नंबर दो और तीन, बिरसानगर जोन नंबर ती, हरिमंदिर, शिवमंदिर, प्रधान कॉलोनी, शक्तिनगर, रमणी काली मंदिर, वास्तु विहार, बारीडीह बस्ती, बारीडीह, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लालभठ्ठा, कान्हूभठ्ठा, निर्मलनगर, छायानगर आदि बस्ती शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में "राइटर्स बियोंड डिस्टेंस" का कार्यक्रम

Sat Nov 27 , 2021
जमशेदपुर:करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के द्वारा छात्रों को विभिन्न लेखकों के लेखन के तौर तरीके, विचारों एवं किसी कहानी को गढ़ते समय सामने आने वाली परिस्थितियों एवं विचारों का सामना करने के हुनर से अवगत कराने के लिए ‘राइटर्स बियोंड डिस्टेंस’ नामक कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारम्भ गई है […]

You May Like

फ़िल्मी खबर