जमशेदपुर/ घाटशिला : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने गलवान घाटी में शहीद गणेश हाँसदा का सहादत दिवस गालुडीह स्थित कार्यालय में मनाया । विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के भी वीरों ने देश के खातिर जान निछावर कर दियाl गलवान घाटी में शहीद गणेश हाँसदा के साथ साथ उन सभी वीरों को नमन जिन्होने अपना सर्वोच्च बलिदान दियाl मौक़े पर जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, काजल डॉन, सोनू अग्रवाल, सुभाष सिंह, कालीपद गोराई, बिक्रम बेसरा, अजय महतो, बबलू हुसैन, रबिन्द्रनाथ महतो आदि उपस्थित थे ।