आंध्रभक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में पांच दिवसीय पूजा महोत्सव के तीसरे दिन 7 दिसंबर को पंचामृत द्वारा सर्वप्रथम गणपति पूजा की गई

64

जमशेदपुर : आज कार्तिक मास के पावन अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में पांच दिवसीय पूजा महोत्सव के तीसरे दिन दिनांक 7 दिसंबर को सुबह में पुरोहित संतोष कुमार पुरोहित पुरोहित हनुमंत राव पुरोहित शेषाद्री पुरोहित संतोष संतोष कुमार पंचामृत द्वारा सर्वप्रथम गणपति पूजा की गई,जिसमें सभी फलों के रस गन्ना रस 21 लीटर दूध 11 किलो दही 5 किलो मधु 5 किलो गाय का घी ,फूल एवं बेलपत्र के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर महान्यासा पूर्वका,एकदशा वार, अष्टोत्तरा मंत्र पुष्पा निरंजना अलंकारा कर अभिषेकम कर महा रुद्राभिषेकम सम्पन्न हुआ, इसके उपरांत सभी भक्तों के बीच तीर्थम एवं प्रसाद वितरित किया गया ।

इसके उपरांत शाम 6 बजे कार्तिक मास के पावन अवसर पर 11 हजार दीप जलाकर महा दीपोत्सव का आयोजन किया गया ,जिसमे सर्वप्रथम शिव की पूजा अर्चना पंडित संतोष कुमार, पंडित कोंडामचारुलु, पंडित शेषाद्रि, पंडित हनुमंत राव ने पूजा अर्चना कर आरती एवं पुष्पांजलि देकर अथितियों को कंडुआ एवं प्रसाद प्रदान किया,इसके उपरांत टाटा स्टील के रॉ मेटेरियल वी पी श्री डी बी सूंदर रमण , टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री आर रवि प्रसाद,मंदिर कमिटी अध्यक्ष श्री बी डी गोपाल कृष्णा, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर, महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष श्री वाई श्रीनिवास, चंद्रशेखर राव,ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वहाँ उपस्थित सभी भक्तों ने एक एक कर सभी दीप जलाये जिससे पूरा मंदिर परिसर प्रकाश की चमक से जगमगा उठा, मंदिर की आभा देखते ही बनता था , सभी भक्तों ने दीपोत्सव देखकर हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त की। सभी भक्तों ने शिव की दर्शन एवं पूजा कर अपनी मनोकामनाएं माँगी एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा को छोड़ अन्य पार्टियों के नेता सुबह से बंदी कराने में लगे रहे

Tue Dec 8 , 2020
जमशेदपुर : आज भारत बंद के दौरान सुबह 9 बजे से भाजपा छोड़ लोगो के नेतागन बंदी कराने में लगे रहे । साकची, बारीडीह ,बिस्टुपुर,करनडीह ,टेल्को ,गोविन्दपुर, बिरसानगर, बारीडीह से किसानों के समर्थन में आज 8 दिसंबर को भारत बंद करने के लिए सभी लोग मोटरसाइकिल से निकलें।‌ बंद समर्थकों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर