स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के प्रांगण में मनाया गया

6

जमशेदपुर : स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के प्रांगण में आसनस्थ श्रोताओं को 1971 हिन्दुस्तान पाकिस्तान युद्ध का संक्षिप्त परिचय कर्नल माज साहब ने दिया | मुख्यातिथि के रुप में मंच पर विराजमान होकर कर्नल रजत कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को न सिर्फ पुरस्कृत किया बल्कि अपनी ओर से आशीर्वचन प्रदान करने के लिए अपने विभाग के कनीय पदधिकारी को निर्देशित किया, जिनके निर्देश के उपरांत कर्नल मोहित सहाय ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही साथ विद्यार्थियों को सच्चे देशभक्त और संवेदनशील नागरिक के रुप में कार्य करने की सलाह भी दी| भरे मंच से विद्यालय के प्राचार्य श्री एस आर खान साहब और उनके कुशल कर्मचारियों की सराहना करते हुए केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर को श्रेष्ठ विद्यालय बताया| उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर में आयोजित समारोह को देशभर में आयोजित समारोह में आदर्श बताया।इसी विषय के उपर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की ओर से कार्यक्रम के उद्घघोषक सहजानन्द ने 1971 हिन्दुस्तान पाकिस्तान युद्ध के कारणों एवं सफलता प्राप्त करने के विभिन्न पहलुओं पर ओजस्वी एवं प्रभावशाली संभाषण प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया|विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री योगेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एक ओजस्वी कविता स्वर्णिम विजय दिवस पर प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस के टैंकर से टकराने से अभी तक कम से कम 12 लोगों की मौत

Wed Nov 10 , 2021
जमशेदपुर /राजस्थान : बाड़मेर-जोधपुर हाईवे से बहुत बड़ी दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल आज बुधवार को बस के टैंकर से टकराने से अभी तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। बस के टैंकर से टकराने के बाद बस में आग लग […]

You May Like

फ़िल्मी खबर