जमशेदपुर: झारखंड सरकार के उदासीनता के कारण तीन वर्षों से मानगो यूको बैंक बगल में टंकी नंबर एक के दूसरे भाग की टंकी का निर्माण कछुए की चाल से भी कम गति से चल रहा है भाजपा नेता विकास सिंह ने आज कार्यस्थल का जाकर किया निरीक्षण । विकास सिंह ने बताया कि टंकी नंबर एक से जुड़े अति घनी आबादी वाला क्षेत्र जल संकट से जूझ रहा है मानगो के दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती गुरुद्वारा रोड ,पंजाबी लाइन, पोस्ट ऑफिस रोड,उलीडीह, चुना साह कॉलोनी, गौड़बस्ती, आदि क्षेत्रों में ना तो पानी का प्रेशर रहता है और ना ही लोगों को जरूरत के अनुसार पानी मिलता है लोगों की तकलीफ देखते हुए तत्तकालीन सरकार ने योजना की मंजूरी दी थी। अक्टूबर 2018 में जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसका भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की गई थी। अभी योजना मोनेट्रिंग करने वाला लगता है कोई नहीं है जल्द मामले को मुख्यमंत्री जी पास लेकर जाऊंगा। विकास सिंह ने कनीय अभियंता को दूरभाष में फोन कर टंकी के निर्माण में देरी के संदर्भ में बताया । कनिया अभियंता को यह पता नहीं है की योजना का शिलान्यास कब हुआ था ।
Next Post
गांधी घाट मानगो : शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी और देश के 13 वीर सपूतों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
Sat Dec 18 , 2021