महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन से ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया

5

जमशेदपुर : जमशेदपुर हुरलुंग पंचायत के गरूरबासा स्तिथ कॉमन सेंटर (सीएससी) में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन से ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जेएमएम के वरिष्ठ कार्यक्रता आहलाद लोहार, झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु, क्षेत्र के पूर्व उपमुखिया राजेश कर्मकार, सीएससी के संचालक दीपक श्रीवास्तव, उदय नारायण श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 22 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में जहाँ एक ओर स्कूल कॉलेज बंद हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने समय का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर, टैली ईआरपी9, सीसीए, सरकारी परीक्षा की तैयारी का कोर्स कराया गया. जहाँ शहरी बच्चों को नाममात्र शुल्क देना पड़ा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने सभी कोर्स निशुल्क प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को में चोर मस्त,पुलिस पस्त, डेढ़ लाख की चोरी

Fri Oct 2 , 2020
जमशेदपुर : टेल्को में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है घरों से लोगो को निकलना मुश्किल हो गया है चाहे पूजा करने मंदिर जाए या रिस्तेदार के घर, घर आने पर पता चलता है कि घर मे चोरी हो गई। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर