हेलमेट चेंकिग के बजाय अपराध पर अंकुश लगाये जिला प्रशासन-कन्हैया सिंह

3

होमगार्ड जवानों के मानदेय में वृद्धि हो और बिहार के तर्ज पर ड्यूटी और सुविधा बहाल हो -आजसू

जमशेदपुर :आज बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में दो अलग अलग विषयो पर उपायुक्त महदोय को ज्ञापन दिया गया जो मुख्यतः इस प्रकार है हेलमेट चेकिंग करना तो उचित है लेकिन कोई परिवार अपने बच्चे को लेकर जा रहा है और दोनों पति पत्नी हेलमेट पहने हुए है और बच्चा नाबालिग है या यू कहिये बच्चा गोद मे तो उसके ऊपर भी हेलमेट नही पहनने के नाम पर दोहन करना उन्हें एक घण्टे बैठाना 500,1000 रुपये का आर्थिक रूप से जुर्माना वसूलना आम हो गया है अलग अलग बाते बता कर जो सीधे तौर पर जनता को गुमराह करना जैसे 9 न0 तरफ से साकची के लिए सीधे सड़क का आवागमन बन्द था उसे खोल दिया गया लोग अनजाने में घुस जाते है उक्त स्थल पर कहि भी जिक्र नही है इधर जाना गलत है है या वन वे है और पुलिस पकड़ लेती है और जबरन परेशान कर जुर्माना वसूली कि जाति है जबकि इसके विपरीत बड़े वाहनों पर लगाम लगाने चाहिये तो उन्हें पास दिया जाता है आखिर शहर में ये दोहरी नीति क्यू इसके आलावे राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करे की जो व्यक्ति कार चलाते या जो व्यक्ति हेलमेट पहने वाहन चलाते है और किसी कारणवश दुर्घटना होती है और उनकी मृत्यु होती है तो कम से कम 10 लाख रुपया मुआवजा मिलनी चाहिए ।
दूसरी तरफ एक और ज्ञापन गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) सिपाहियों के द्वारा लगातार की जा रही मांगों पर अविलम्ब विचार कर बिहार के तर्ज पर हर महीने 30 दिनों का नियमित ड्यूटी और 28 हजार वेतन शीघ्र चालू करे और उनके प्रतिनिधि राजीव जी जो प्रदेश सचिव है जिनके द्वारा मांगे नही माने जाने पर आंदोलन की सूचना देने गए उन्हें अपराधी जैसा बर्ताव करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है उन्हें तत्काल रिहा करें ,अगर ऐसा नही होता है आजसू पार्टी हर जिला में (होमगार्ड) जवानों के साथ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी और हर उन जरूरी मांग तक होमगार्ड जवानों के साथ खड़ी रहेगी../
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,मुन्ना सिंह ब्रजेश,संजय मालाकार,अप्पू तिवारी,अजय सिंह बब्बू,विमल मौर्या,चन्द्रेशबर पांडेय,राजेश चौधरी,प्रकाश विश्वकर्मा,संजय करुआ,परवीन प्रसाद,नवीन महतो,ललित सिंह,अरुप मल्लिक,सविनय सिंह,सन्दीप कुमार, रोहित सिंह,शम्भू कुमार,माणिक महतो, समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा वार्षिक कला कार्यशाला और प्रदर्शनी में कालेज के छात्रों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों, पेंटिंग्स, क्राफ्ट आदि को प्रदर्शित किया गया

Wed Mar 24 , 2021
जमशेदपुर :करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा वार्षिक कला कार्यशाला और प्रदर्शनी ‘आर्टबीट’ का आयोजन किया गया | इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कला के क्षेत्र मे प्रोत्साहित करने का था| आर्टबीट के प्रदर्शनी में कालेज के छात्रों द्वारा बनाए गए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर