जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आज रविवार को ग्राम चोटानी जा कर श्रीमती छूटनी देवी को सम्मानित किया गया तथा ठंड का प्रकोप बढ़ने से पहले दिसंबर माह की शुरुआत में ही उनके ग्राम वासियों के मध्य कंबल वितरित किया गया । ग्रामीणों के मध्य मिठाई, बिस्किट, कपड़ो के थैले इत्यादि वितरित किया गया
छुटनी देवी जिन्हें एक समय में डायन के रूप में ब्रांडेड किया गया था उन्होंने न सिर्फ खुद को बचाया बल्कि गांव वालों में अंधविश्वास और जादू टोना के खिलाफ जागरूकता भी फैलाया तथा आज भी फैला रही हैं, उन्हे 2021 में उनके सामाजिक कार्य के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया।सरायकेला शाखा भी वहां उपस्थित थी तथा उन्होंने भी छूटनी देवी को सम्मानित करने के साथ साथ ग्रामीणों के मध्य मिठाइयां एवं थैले इत्यादि वितरित किए।
कार्यक्रम में श्रीमती जया डोकनिया, श्रीमती लता अग्रवाल, श्रीमती सीमा जवानपुरिया, श्रीमती मंजू खंडेलवाल, श्रीमती प्रभा पाड़िया, श्रीमती कुसुम जी ,श्रीमती बीना अग्रवाल एवं सरायकेला की बहनें अध्यक्ष श्रीमती रेखा सेकसरिया,सचिव श्रीमती सविता चौधरी, श्रीमती विद्या सक्सेरिया तथा श्रीमती स्नेहा लता चौधरी जी भी उपस्थित थीं।