टेल्को से निकलेगा आज गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व नगर कीर्तन

टाटा मोटर्स प्लांट हेड,समेत दो मन्त्री, पुर्व मुख्यमंत्री,विधायक होगें शामिल

जमशेदपुर । खालसा पंथ के संस्थापक सहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 356 वां प्रकाश पर्व पर टेल्को गुरुदवारा सहिब से शानदार नगरकीर्तन निकलेगा.नगर कीर्तन में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुन्डा,राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता,पुर्व मुख्यमन्त्री रघुवर दास,विधायक सरुय राय समेत टाटा मोटर्स कम्पनी के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी शामिल होगें.यह जानकारी टेल्को गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सह टाटा मोटर्स कंपनी के युनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने दी है.नगर कीर्तन को लेकर सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी है.नगर कीर्तन दिन के 11 बजे टेल्को गुरुदवारा से आरम्भ होगा जो मुख्य मार्ग से होते हुये तार कपंनी गेट,नीलडीह मोड़ ,इवनिंग क्लब,टीनप्लेट चौक,गोलमुरी चौक,आर डी टाटा गोलचक्कर से साकची गुरुदवारा सहिब में शाम में पांच बजे समाप्त होगा.नगर कीर्तन सबसे आगे बैंड पार्टी,गतका दल,हाई व मिडिल स्कूल के बच्चे, धार्मिक स्कुल ,सिख जागृति मंच ,खालसा पंथ की धरोधर गुरु ग्रन्थ सहिब की पालकी,जमशेदपुर आकाली दल,पंाच सदस््यी कमिटि विभिन्न गुरुदवारा प्रबधंक कमिटि के पदाधिकारी,संगत,सिख स्त्री सत्संग सभा,कीतर्नी जत्थे,ट्रक बस में साधसंगत व सफाई करने वाले सेवादार शामिल होगें.नगर कीर्तन कन्ट्रोल की सेवा सिख नौजवान सभा,नगर कीर्तन नशा,भंगाडा़ आदि करना सख्त मना है,आतिशबाजी पर पाबंदी,घरो में दीपमाला करे,बिना पास के कार व मोटरसाईकिल चलाने पर रोक,सैन्ट्रल दिवान दो नवम्बर को साकची गुरुदवारा में होगा.31 दिसम्बर को दिन के एक बजे साकची गुरुदवारा में होगा.वहीं 27 दिसम्बर को कोल्हान के सभी गुरुदवारा में अखंड पाठ रखा गया है जिसका समापन कल दिन के दस बजे होगा उसके बाद कीर्तन दरबार सजेगा कीर्तन दरबार के समापन के बाद गुरु का अटुट लगंर बरताया जायेगा,जगह जगह पर विभिन्न संस्थाओ के दवारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कायाकल्प पुरस्कार के लिये एक्सटर्नल असेसमेंट अमरेंद्र कुमार एव राखी कुमारी के द्वारा किया गया

Thu Dec 29 , 2022
जमशेदपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर मे कायाकल्प पुरस्कार के लिये एक्सटर्नल असेसमेंट अमरेंद्र कुमार एव राखी कुमारी के द्वारा किया गयाI कायाकल्प पुरस्कार उन्ही अस्पतालो को दिया जाता है जहाँ बियोमेडिकल कचरे का निष्पादन, अस्पताल को स्वच्छ बनाये रखने हेतु उठाये गये कदम, मरीजो एवम् अस्पताल के कर्मियों को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर