कायाकल्प पुरस्कार के लिये एक्सटर्नल असेसमेंट अमरेंद्र कुमार एव राखी कुमारी के द्वारा किया गया

जमशेदपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर मे कायाकल्प पुरस्कार के लिये एक्सटर्नल असेसमेंट अमरेंद्र कुमार एव राखी कुमारी के द्वारा किया गयाI कायाकल्प पुरस्कार उन्ही अस्पतालो को दिया जाता है जहाँ बियोमेडिकल कचरे का निष्पादन, अस्पताल को स्वच्छ बनाये रखने हेतु उठाये गये कदम, मरीजो एवम् अस्पताल के कर्मियों को संक्रमण मुक्त वातावरण समेत कुल 8 मापदंडों पर अंक दिया जाता हैI शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर वर्ष 2019-20 से लागातार कायाकल्प पुरस्कार जीतते आ रही है I असेसमेंट के दौरान मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी.एन. सिंह , पब्लिक हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट बिमल कुमार दास, एएनएम अनामिका, समिता, पुष्प लता, लैब.टेक. राजेश साहू और स्पोर्ट स्टाफ कनाइ लाल महली मौजूद थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

15 जनवरी 2023 को मनीफीट रजक समाज का चुनाव होगा

Thu Dec 29 , 2022
जमशेदपुर। केंद्रीय रजक समाज के अंतर्गत पड़ने वाली शाखा रजक समाज, मनीफीट का चुनाव 15 जनवरी 2023 को रजक समाज, मनीफीट समुदायिक भवन नियर टेलकॉन गेट में संपन्न किया जाएगा। इस चुनाव में चार पदो का चुनाव किया जाएगा = अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, और लाइसेंसी, इस चुनाव में उम्मीदवार को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर