देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए

33

नयी दिल्ली: देश में लगातार चौथे दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 11 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 2,73,810 में नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है। इस दौरान  1,23,354 मरीज ठीक हो गए और 1,619 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 18 अप्रैल तक  26,78,94,549 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 13,56,133 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर  1,50,61,919 हो गए हैं, जिनमें 19,29,329 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,29,53,821लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक लाॅकडाउनदिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीए केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। दिल्ली में लॉकडाउन 19 अप्रैल रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के रिकॉर्ड की वजह से यह कदम उठाया गया है। इससे पहले सीएम ने वीकएंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। लकिन फिर भी कोरोना के मामलों में कमी नही आई। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।क्या खुला रहेगा- सरकारी दफ्तरों और जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से छूट रहेगी।मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेगी। ( सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग ही ट्रैवल करने की छूट होगी)रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले सभी लोगों को छूट मिलेगी।शादी कार्यक्रम को इजाजत दी गई है, जिसमें 50 लोगों ही शामिल हो सकते हैं।  लेकिन उसके लिए पास लेना होगा।वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोलने की अनुमति दी गई है।दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किए जाने की अपील।  अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े सभी लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।वैक्सीन लगवाने जाना है या फिर किसी बीमार को अस्पताल ले जाना है तो उन्हें बाहर जाने की छूट होगी।प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।क्या रहेगा बंदसभी मॉल, जिम, स्पा, हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क अगले आदेश तक बंद रहेंगे।रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगीसभी ऑटोनोमस बॉडीज/कॉरपोरेशन इस अवधि में बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वैक्सीन पर अच्छी खबर: डाॅक्टरों से बात करने के बाद सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों वैक्सीन देने का किया एलान 

Mon Apr 19 , 2021
नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार ने एक ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है। 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने देश के चिकित्सकों से सलाह मशविरा को बाद यह एलान किया है। सरकार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर