वैक्सीन पर अच्छी खबर: डाॅक्टरों से बात करने के बाद सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों वैक्सीन देने का किया एलान 

5

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार ने एक ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है। 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने देश के चिकित्सकों से सलाह मशविरा को बाद यह एलान किया है। सरकार ने कई अौर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। जिनमें वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50% सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50% सप्लाई वे राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे ओपन मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा। वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकारों को कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीदने के अधिकार दे दिए गए हैं।अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी। देशभर में 12.38 करोड़ लोग वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज ले चुके हैं। सरकार की ओर से सोमवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक, नई पॉलिसी 1 मई 2021 से लागू की जाएगी और इसे जरूरत के मुताबिक रिव्यू भी किया जाएगा।
कंपनियां 50% वैक्सीन केंद्र को सप्लाई करेंगी : सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से कहा है कि फेज-3 में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां महीने में बनने वाली कुल वैक्सीन का 50% केंद्र को सप्लाई करेंगी। बाकी का 50% राज्य सरकारों और ओपन मार्केट में बेचने की छूट रहेगी।बाजार में बिक्री के लिए टीके की कीमत पहले बतानी होगी : कंपनियों को तय कोटे के मुताबिक 50% वैक्सीन राज्यों और खुले बाजार में 1 मई से पहले पहुंचानी होगी। कंपनियों को इसकी कीमत पहले ही तय करनी होगी। इसके बाद राज्य सरकार, निजी अस्पताल, औद्योगिक इकाइयां कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीद सकेंगी। वैक्सीन लगाने वाले प्राइवेट संस्थानों को भी इसका चार्ज पहले से बताना होगा।अभी चल रहा फ्री कोरोना वैक्सीनेशन जारी रहेगा  :  सरकार की तरफ से टीकाकरण अभियान पहले की तरह जारी रहेगा। इसके तहत प्राथमिकता वाले ग्रुप्स को फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल है।वैक्सीनेशन के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करना होगा : सरकारी और प्राइवेट सेंटर पर होने वाला वैक्सीनेशन राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल रहेगा। वैक्सीनेशन के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पहले की तरह कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। साथ ही, वैक्सीन लगने के बाद इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स (एडवर्स इवेंट) की जानकारी भी देनी होगी। सेंटर पर वैक्सीन के स्टॉक और कीमत की जानकारी भी रियल टाइम देनी होगी।पहली डोज लेने वालों को टीका लगाने में प्राथमिकतावैक्सीन का पहला डोज ले चुके हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी दूसरा डोज लेने के लिए तरजीह मिलेगी। ये पूरा काम तय रणनीति के साथ किया जाएगा।केंद्र क्राइटेरिया तय कर राज्यों को वैक्सीन देगाकेंद्र सरकार वैक्सीन के अपने 50% फीसदी कोटे से क्राइटेरिया तय करेगी। सबसे पहले ज्यादा प्रभावित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन सप्लाई की जाएगी। वैक्सीन के वेस्टेज पर राज्यों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इसके लिए सभी राज्यों को पहले से जानकारी दी जाएगी।मोदी ने कोरोना पर काबू पाने के लिए डॉक्टरों की तारीफ कीडॉक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल इसी समय हमारे डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और देश की रणनीति ने कोरोना पर काबू पाया था। अब देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ऐसे में सभी डॉक्टर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पूरी ताकत से इसका मुकाबला करने में जुटे हैं। वे लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़-झारखंड मैं 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन?

Tue Apr 20 , 2021
जमशेदपुर /रांची: बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या तीब्र गति से बढ़ते एवम कोरोना से मौत तेजी से बढ़ते देख झारखंड सरकार ने 7 से 10 दिनों तक पूर्ण लॉकड़ाऊन का निर्णय लिया है । कितना से कितना तारीख का निर्धारित नही किया गया एवमऔपचारिक घोषणा भी बाकी है। राज्य में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर