इनर व्हील क्लब जमशेदपुर का
हूलाडेक के सहयोग से जुस्को से ईश्वर राव द्वारा ई कचरे पर जागरूकता की बात

1

जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के छात्रों के लिए हलुदेक के सहयोग से जुस्को के श्री ईश्वर राव द्वारा एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। हम उनके सहयोग और समर्थन के लिए प्रिंसिपल श्रीमती पारोमिता रॉयचौधरी के आभारी हैं। इससे पहले हमने माइकल जॉन गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल और पीपल्स एकेडमी हाई स्कूल में ई वेस्ट पर जागरूकता वार्ता और स्टील सिटी के रोटारैक्ट क्लब के साथ सहयोग किया है। जागरूकता वार्ता से अब तक लगभग 200 छात्रों, शिक्षकों और सदस्यों को लाभ हुआ है। इन वार्ताओं का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कचरे का उचित पुनर्चक्रण सुनिश्चित करना है और परिणामस्वरूप वायु और जल प्रदूषण को भी कम करना है।
इस अवसर पर अध्यक्ष नविता प्रसाद और आईपीपी डॉ मंजू रानी सिंह एवं उपाध्यक्ष विनीता शाह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्योत प्रज्वल्लन के साथ नवरात्रि ज्वारा महोत्सव की शुरुवात,रघुबर दास ने जलाए ज्योत

Tue Apr 13 , 2021
नई पीढ़ी को धर्म अध्यात्म एवं संस्कार का ज्ञान देना आवश्यक-रघुबर दास जमशेदपुर :श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी में चैत्र नवरात्र ज्वारा महोत्सव की शुरुवात आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जी ने 19 ज्योति कलश को स्थापित कर ज्योत प्रज्वल्लन किया,साथ मे समाजसेवी राजू गिरी भी उपस्थित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर