झारखंड में दुसरे चरण में मतदान का अपडेट आंकड़ा जारी,65.99 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

3

कोडरमा में 66.68, हजारीबाग में 64.83,रांची में 64.40 और खूंटी में 69.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल
झारखंड में दुसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पंचम चरण) में 5-कोडरमा , 14- हजारीबाग, 8-रांची और 11- खूंटी लोकसभा सीट के लिए 6 मई को हुए मतदान में 65.99 परसेंट मतदाताओं (अपडेटेड आंकड़ा) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कोडरमा में 66.68, हजारीबाग में 64.83, रांची में 64.40 औऱ खूंटी में 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ. कोडरमा में कुल 18,12,085 मतदाताओं में से 12,08,251 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 9,58,523 में से 5,94,572 और कुल महिला मतदाता 8,53,546 में से 6,13,674 ने अपने मत डाले. हजारीबाग में कुल 16,64,476 मतदाताओं में से 10,79,006 ने मत डाले. इसमें कुल पुरुष मतदाता 8,84,348 में से 5,52,379 और कुल महिला मतदाता 7,80,116 में से 5,26,626 ने अपने मत डाले. रांची में कुल 19,10,955 मतदाताओं में से 12,30,662 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 9,98,392 में से 6,41,553 और कुल महिला मतदाता 912510 में से 5,89,104 ने अपने मत डाले. खूंटी में कुल 11,99,512 मतदाताओं में से 8,28,961 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल पुरुष मतदाता 6,01,003 में से 4,10,299 और कुल महिला मतदाता 5,98,506 में से 4,18,662 ने मत डाले. इस तरह इन चार सीटों के लिए कुल 6,58,7028 मतदाताओं में से 43,46,880 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें कुल 34,42,266 पुरुष मतदाताओं में से 21,98,803 और कुल 31,44,678 महिला मतदाताओं में से 21,48,066 ने मत डाले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशे में दोस्तों ने की लड़ाई, एक छुड़ाने गया तो मार दी गोली, हंगामा

Thu May 9 , 2019
राँची:- अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी में हरमू इमली चौक निवासी मोहम्मद अहबाब (34 वर्ष) पिता मोहम्मद अलीजान की मौत गोली लगने से हो गई। गोली अहबाब के पेट और सीने में लगी थी। गंभीर हालत में उसे रिम्स में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर