केंद्रीय विद्यालय टाटानगर की छात्रा निवेदिता पाल 98.2% अंक अर्जित कर सिटी टॉपर बनी

13

जमशेदपुर : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार केंद्रीय विद्यालय टाटानगर की छात्रा निवेदिता पाल ने शहर का मान बढ़ाया है. इस परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर यह छात्रा सिटी टॉपर रही है. निवेदिता ने बताया कि परीक्षा के समय भी उसने ट्यूशन नहीं ली. सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया और मेहनत व लगन के साथ परीक्षा की तैयारी की. कभी कोई डाउट होने पर अपने माता-पिता या शिक्षकों का सहयोग लिया. आम दिनों में तीन-चार घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन परीक्षा से करीब एक महीने पहले उसने इस अवधि को बढ़ा दिया था. परीक्षा से एक महीने पहले 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी. सोनारी, बाल-बिहार नॉर्थ के सुचित्रा अपार्टमेंट निवासी निवेदिता शहर में ही 12वीं तक की पढ़ाई करना चाहती है. उसके बाद वह बंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से कंप्यूटर साइंस से संबंधित शोध और फिर उसके बाद डाटा साइंसटिस्ट बनना चाहती है. निवेदिता ने बताया कि सोशल साइट्स या मोबाइल या गेम वगैरह में उसकी कोई रुचि नहीं है. स्कूल से ऑनलाइन होमवर्क या पढ़ाई-लिखाई को लेकर ही कभी-कभी मोबाइल का इस्तेमाल किया करती है. गाना उसकी हॉबी है, वह हारमोनियम बजाती है. अपने माता-पिता व गुरुजनों को अपना आदर्श मानती है. निवेदिता के पिता संदीप पाल टाटानगर रेलवे अस्पताल में चीफ रेडियोलॉजिस्ट और मां सुपर्णा पाल गृहणी हैं. एक छोटी बहन चौथी कक्षा में पढ़ती है. निवेदिता ने अपनी इस सफलता के लिए अपने स्कूल की प्रचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं व माता-पिता श्रेयस्कर बताया.

टॉप-5 में तीन डीएवी बिष्टुपुर के
जिले की टॉप-5 सूची में कुल सात छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया है. इनमें दो छात्राएं और पांच छात्र शामिल हैं, लेकिन जिला टॉपर छात्रा निवेदित पॉल सूची में शीर्ष पर है. सूची में जिन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया है, उनमें सबसे अधिक तीन विद्यार्थी डीएवी स्कूल बिष्टुपुर के हैं, जबकि एक सेंट्रल स्कूल टाटानगर, एक एसएनएसवीएम घाटशिला, एक वैली व्यू स्कूल और एक चिन्मया टेल्को का विद्यार्थी शामिल है.

जिले के टॉप-5 विद्यार्थी

निवेदिता पाल – सेंट्रल स्कूल टाटानगर -98.2
दीपांशु साव – डीएवी बिष्टुपुर – 98
देवाशीष राज – एसएनएसवीएम घाटशिला – 98
दीप दास – वैली व्यू स्कूल – 98
करुणा प्रधान – चिन्मया टेल्को – 97.8
राहुल महतो – डीएवी बिष्टुपुर – 97.4
ओम मिश्रा – डीएवी बिष्टुपुर – 97.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल,बारीडीह : सत्यम बना स्कूल टापर

Wed Jul 15 , 2020
इसस वर्ष 2020 में हुए सीबीएसई बारहवीं (1oवीं )परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया जिसमें छात्रो ने बेहतर अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है, जो इस प्रकार अंक है : 1o वीं में इस प्रकार अंक प्रथम – सत्यम रस्तोगी -96.6 द्वितीय – स्मृति उपासना- […]

You May Like

फ़िल्मी खबर