जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा है। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने एमजीएम अस्पताल में प्रसूति के लिए आये मरीजों के प्रति अस्पताल के रवैये को दुःखद बताया। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले स्वास्थ्य व्यवस्था पर कालिख पोत रहे हैं। पिछले दिनों समय पर उचित इलाज ना मिलने और कर्मचारियों के लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की हुई मौत और प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता को स्ट्रेचर तक उपलब्ध न हो पाना दर्शाता है कि महागठबंधन सरकार के शासनकाल में अस्पताल में संसाधन और मानवता की भारी कमी हो गयी है। उन्होंने प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के छायाकार अमजद खान की संवेदनशीलता की सराहना की जिन्होंने दर्द से कराहती प्रसूता को अस्पताल तक लाया और उन्हें बेंच उपलब्ध कराया। गूँजन यादव ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी निशाने पर लेकर कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि एमजीएम अस्पताल में पूर्व की सरकार के दौरान प्रारंभ की गई योजना अब तक क्यों नही पूर्ण की गई है। उन्होंने अस्पताल परिसर में 500 बेड के अस्पताल में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की उदासीनता पर पूछा है कि यह कुव्यवस्था आखिर क्यों और कब तक।
एमजीएम अस्पताल की ध्वस्त होती व्यवस्था पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताई चिंता, कहा अस्पताल में संसाधन और मानवता की भारी कमी
