जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को महामहिम श्री रमेश वैश से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को क्लब के हाल ही सम्पन्न पुनर्गठन और सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन से अवगत कराते हुए नयी समिति के पदाधिकारियों का परिचय कराया। महामहिम ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर को शुभकामनायें दी और जनहित में आवश्यक मुद्दों को निर्भीकता से सरकार की नज़र में लाने का मनोबल दिया। उन्होंने झारखंड में मीडिया के कार्यों की सराहना की और कहा कि मीडिया बहुत अच्छे ढंग से समाचारों को उजागर करता है।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने महामहिम को निकट भविष्य में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रेस भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपना कार्यक्रम निर्धारित करने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत (पुतुल), संरक्षक ब्रज भूषण सिंह, महासचिव अंजनी पांडेय , कोषाध्यक्ष पिनाकी मजूमदार, विनय पूर्ति, त्रिलोचन सिंह एवं भोला प्रसाद शामिल थे।