उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल की हुई बैठक

233

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राशन कार्ड बनाने की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत अधिक से अधिक परिवारों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। वर्तमान में जिले में 80 ई-पॉश मशीन ऑफ लाईन मोड में संचालित हैं, जिन्हें जाँचोपरान्त ऑन लाईन मोड में परिवर्तित करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सभी मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर संबंधित क्षेत्रों के ई-पॉश मशीन को ऑफ लाईन से ऑन लाईन करने का निदेश दिया गया।
नमक, चीनी, किरासन तेल के वितरण की समीक्षा की गई, सुचारू रूप से वितरण करने का निर्देश दिए गए।

पी0वी0टी0जी0 डाकिया योजना के संबंध में उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम को निदेश दिया गया कि जिले के सभी पी0वी0टी0जी0 परिवारों को राशन एवं पेंशन अवश्य प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करें। पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत 136 पी0वी0टी0जी0 परिवारों के राशन कार्ड को रद्द करने को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिले में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों का सत्यापन कर प्रतिवेदन फोटो सहित उपलब्ध करायें।
वित्तीय वर्ष 2014-15 में संचालित धोती साड़ी योजना अन्तर्गत अभी तक जिन प्रखंडों के द्वारा पूरी राशि राजकोश में जमा नहीं की गयी है, ऐसे पदाधिकारी/कर्मी के वेतन से कटौती कर आवश्यक राशि राजकोश में जमा करने का निर्देश भी दिया गया । साथ ही पी0जी0एम0एस0 शिकायत पोर्टल के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले शिकायतों का तीन दिनों के अन्दर निष्पादन करते हुए प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम/घाटशिला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

Sat Nov 7 , 2020
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूध कुंडी के शिक्षकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को बागवानी को लेकर कुदाली और गैता से मिट्टी खुदवाया जा रहा था । मामले पर मीडिया में खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर