गोलमुरी पुलिस लाइन में जबान ने कनपट्टी में गोली मारकर की खुदकुशी

8

अपनी ही रिवाल्वर से गोली मार की खुदकुशी ,पत्नी से चल रहा था विवाद,जवान
जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(एएसआइ) तरुण पांडेय ने साेमवार काे अपनी ही रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी कर ली। मौजूद लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से पत्नी से विवाद चल रहा था । रक्षाबंधन में तरुण पत्नी के साथ पटना ससुराल गए थे ,जमशेदपुर आने के बाद होम कोर्नटाइन में थे, के बास्केटबॉल के एक अच्छे खि

लाड़ी भी थे ।
इस वर्ष 2020 के जून में शादी हुई थी , कुछ दिन बाद से ही पत्नी से झगड़ा हाेने लगा। वे गोलमुरी पुलिस लाइन के एक फ्लैट के तीसरे मंजिल के फ्लैट नम्बर 303 में परिवार के साथ रह रहे थे।
सोमवार की शाम लगभग 4 बजे उनका पत्नी से किसी बात काे लेकर लड़ाई हाे गयी। इस दाैरान दाेनाें में विवाद इस स्तर तक बढ़ गया की तरूण ने अपने ही कनपटी में सटाकर गाेली मार ली। इस दाैरान उनकी पत्नी के चिल्लाने लगी। इसके बाद आस पास के लाेग वहां पहुंचे ताे देखा की तरूण पलंग पर गिरे पड़े हैं। तरुण के हाथ मे रिवाल्वर गोली मारने के बाद भी है।
इस घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी राजीव रंजन सिंह जमशेदपुर के एसएसपी और सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही पूरे घटना की जांच के लिए एक टीम गठीत कर दी गयी है। इस दाैरान तरूण की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। रही है।
तरुण पांच भाई है उनके बड़े भाई चाईबासा रेलवे कर्मी है ये बिहार के नलानंदा के रहने वाले है ,तरुण का ससुराल पटना में है।
तरुण का शव देर रात फ्लैट 303 से ले जाया गया काफी जांच एवम आस पास के पड़ोसी से पूछ ताछ चल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम प्रसाद का निधन<br>स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार आज

Tue Aug 11 , 2020
जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रसाद (51) का सोमवार को निधन हो गया. गोविंदपुर क्वार्टर संख्या 182/2/2 निवासी बलराम प्रसाद किडनी रोग से ग्रसित थे. तबीतय खराब होने पर डायलिसिस के लिए आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल गये हुए थे, जहां उन्होंने सोमवार सुबह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर