जमशेदपुर :परमाकांत करवा को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला महामंत्री बनाए जाने पर महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी सोपोडेरा परसुडीह में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक स्वपन करवा, भाजपा नेता राम मुखी, आकाश मुखी, रामाकांत करवा, मंगल मुखी, प्रवीण मुखी, ज्योति मुखी दिलीप बहरा राज मुंडा विकास कलिंदी, विजय करवा आदि उपस्थित थे।
परमाकांत करवा को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला महामंत्री बनाए जाने पर अभिनंदन किया गया
