जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अगस्त माह में कुल 36 बीएस 6 इंजन बनाये गये हैं। वहीं सितंबर माह में इंजन का मांग ज्यादा होने की उमीद है । नए मॉडल के जो भी इंजन बने है व सफल रहा है। यह जानकारी शनिवार को कंपनी की ज्वाइंट डिवीजन कमेटी (जेडीसी) की बैठक में दी गयी। बताया गया कि टाटा मोटर्स का अत्याधुनिक फाइव लीटर वाला बीएस सिक्स इंजन का बाजार में काफी मांग है। यूनियन नेताओं को बीएस इंजन के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इंजन का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। वहीं नेताओं ने डिवीजन में सुरक्षा उपकरण से लेकर मैनपावर की बातें गंभीरता से उठायी। बैठक में प्रबंधन एवम यूनियन पक्ष के लोग शामिल हुए।
Next Post
छोलागोड़ा में 9वाँ "हो" द्वितीय राज्यभाषा दिवस सोसल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए सादगी से मनाया गया
Sun Aug 30 , 2020