दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

 

जमशेदपुर/ राजनांदगांव। दहेज प्रताड़ना के मामले में बसंतपुर पुलिस ने हैदराबाद में रहने वाले आरोपी युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने दो महीने पहले दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद से उसका पति भरत कुमार मामिदी, उसके पिता अशोक मामिदी और मां शाबिदा मामिदी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उससे दहेज में 1 किलो सोना और 15 लाख रुपए लाने की बात कहकर परेशान करने लगे। इसके लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। जिससे परेशान होकर महिला ने बसंतपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।ऐसी घटना आज के समय मे बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फार्मेसी काउंसिल में फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला थाना पहुँचा

Tue Dec 20 , 2022
जमशेदपुर/रायपुर । राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मेडिकल स्टोर्स बिना फार्मासिस्ट के ही संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी भनक है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा है। कहने को तो मेडिकल स्टोर्स के संचालन के लिए डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर