संताल के नक्सल प्रभावित बूथ पर होगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

3

दुमका :- झारखंड के 14 में 11 सीट पर चुनाव हो चुका है। अंतिम चरण में संताल परगना के तीन लोकसभा सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुलभ मतदान को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने दुमका में समीक्षा बैठक की।
सीईओ ने कहा कि तीनों लोकसभा के नक्सल प्रभावित बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे । सभी 1891 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रहेगी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जा रहा है। उसी हिसाब से उन मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल रहें । अंतिम चरण का चुनाव है। इसलिए आयोग की भी पूरी नजर है। वोटिंग फीसद बढ़ने की भी पूरी संभावना है। सीईओ ने मीडिया को बताया कि तीनों लोकसभा में चुनावी तैयारी संतोषजनक है। सभी डीसी, एसपी ने अपनी तैयारी के बाबत विस्तृत जानकारी दिया है। पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह ईवीएम, वीवीपैट के प्रति पूरी तरह सजग रहें। अपनी तैयारी की एक बार फिर से समीक्षा कर लें। मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था रखें। पीने का पानी हर एक बूथ पर रहे। सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में डीसी दुमका मुकेश कुमार, डीसी जामताड़ा जटाशंकर चौधरी, डीसी गोड्डा किरण कुमारी, डीसी साहिबगंज संदीप कुमार, डीसी पाकुड़ कुलदीप चौधरी थे। पीएम के कार्यक्रम के कारण देवघर डीसी का प्रतिनिधित्व उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने किया। पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक समाहरणालय सभागार में एक संयुक्त बैठक हुई। उसके बाद एसपी कार्यालय में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों संग गुप्त मंत्रणा किया। आइजी सीआरपीएफ संजय ए लाठकर, आईजी ऑपरेशन आशीष बत्रा, एडिशनल सीईओ विनय चौबे, अमिताभ कौशल, डीआइजी सीआरपीएफ डीटी बनर्जी, डीआइजी एसटीएफ साकेत कुमार सिंह ने संताल परगना के एसपी एवं डीएसपी के साथ विशेष बैठक कर गहन विचार-विमर्श किया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा के हर एक बिंदु पर बातचीत हुई। दुमका एसपी वाईएस रमेश, गोड्डा शैलेंद्र वर्णवाल, साहिबगंज ए जनार्दनन, जामताड़ा शैलेश कुमार सिन्हा, देवघर से डीएसपी साइबर नेहा बाला एवं अन्य मुख्य रूप से थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहाबुद्दीन के करीबी यूसूफ हत्याकांड के गवाह को गोलियों से भूना

Thu May 16 , 2019
सीवान के रामराज मोड़ के पास बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई जावेद मिया की गोली मार हत्या कर दी है। मृतक रामराज मोड़ निवासी स्व. लालबाबू मियां का पुत्र श्यामबाबू उर्फ जावेद मियां है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे श्यामबाबू […]

You May Like

फ़िल्मी खबर