24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन- नम्बर-8092867918
जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने आगामी होने वाली सभी बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्रों से अपील करती है कि परीक्षा से पहले छात्रों को कई तरह की बाते मन मे आने के कारण मानसिक समस्याएं उतपन्न होने लगती है। जिसका सीधा असर छात्रों के परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है की किसी भी तरह की समस्याओं हो तो आप निःशनकोच शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घंटे – 8092867918 पर सम्पर्क कर निःशुल्क काउंसलिंग( गोपनीय) प्राप्त कर समस्या से छुटकारा पाकर अपने भविष्य एवम परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है।