टाटा कमिंस में नाटकीय ढंग से हुआ देर रात बोनस समझौता

39

बोनस % ८.३३, न्यूनतम १६५०० व अधिकतम ४५००० रूपए

यूनियन दो फाड़ में, सिराजी गुट ने समझौता पर हस्ताक्षर किया

जमशेदपुर : मंगलवार को देर रात टाटा कमिंस कर्मचारियों का बोनस ८.३३ फीसद पर समझौता हो गया। बोनस पर यूनियन दो फाड़ में बंट गई, सिराजी खेमे ने समझौते पत्र पर प्रबंधन के साथ हस्ताक्षर किया। जबकि रामाकांत करूआ अपने दस समर्थकों के साथ वार्ता से उठकर चलते बने तथा समझौते पत्र पर हस्ताक्षर नहीं की। कुल १८ यूनियन नेताओं में से आठ ने प्रबंधन के समझौते पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

८.३३ फीसद बोनस के हिसाब से कर्मचारियों को न्यूनतम १६५०० व अधिकतम ४५००० रूपए मिलेंगे। बीते साल कर्मचारियों को १८.७५ फीसद बोनस के हिसाब से अधिकतम ६५ हजार तक मिला था। इस बार फार्मूले के मुताबिक ८.३३ फीसद बोनस बनता है। हालांकि यूनियन की कमेटी मीटिंग में १२ फीसद से कम बोनस नहीं लेने का निर्णय हुआ था। इसी कारण से यूनियन का एक खेमा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया। दो दिनों के अंदर कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस चला जाएगा।

इन्होंने की हस्ताक्षर
बोनस के समझौते पत्र पर प्रबंधन पक्ष से प्लांट हेड मनीष झा, जीएम एचआर भीखम सिंह, जीएम क्वालिटी अमित ठाकुर, स चिन त्यागाी, सक्सेना, यूनियन की स्टीयरिग कमेटी के एहसान अहमद सिराजी, मनोज सिंह, अविनाश अनुपम, धीरज सिंह, सीबी सिंह, धीरज सिंह, रतन प्रमाणिक, सुरेंद्र कुमार, अजित सिंह आदि ने हस्ताक्षर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला प्रशासन से सम्मानित टाटा मोटर्स के फुटबॉल टीम के कोच गजेंद्र बहादुर सिंह को टेल्को नगर सेवा के प्रशासक ने दी बधाई

Wed Oct 21 , 2020
जमशेदपुर : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर टाटा मोटर्स फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक वर्तमान खेल अधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह को जिला खेल विभाग पूर्वी सिंहभूम द्वारा बीते सत्र में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रखंड एवं जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट सहयोग हेतु जिला खेल विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र देकर विगत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर