जिले में वैक्सीनेशन कार्य को गति देने में होगी सहूलियत, टाटा मोटर्स प्रबंधन का इस सहयोग के लिए उपायुक्त ने दिया धन्यवाद
जमशेदपुर: वैश्विक महामारी घोषित कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में पूर्वी सिंहभूम प्रशासन को समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलता रहा है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा आज दो वैक्सीनेशन वाहन उपायुक्त सूरज कुमार एवं वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा गया । मौके पर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपायुक्त ने टाटा मोटर्स प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें पहले लहर से ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी लड़ाई में समाज के सभी वर्गों से सहयोग मिलता आ रहा है। इसी कड़ी में आज उपलब्ध कराये गए दोनों वैक्सीनेशन चलंत वाहन से जिले में संचालित वैक्सीनेशन अभियान को गति देने में सहायता मिलेगी जिससे डोर टू डोर टीकाकरण भी किया जा सकेगा। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में वे कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अवश्य करें तथा जिन्होंने अब तक कोरोनारोधी टीका नहीं लिया है, वे टीका अवश्य लें। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल वादशाह, दीपक कुमार,शरद सिंह,वीएन सिंह,रजत सिंह,डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर संजय लाल श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।