विनय चौबे होंगे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

1
रांची :- केंद्रीय चुनाव आयोग ने आइएएस अधिकारी विनय चौबे को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने को मंजूरी दे दी है. इससे संबंधित पत्र भी आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. अगले एक-दो दिनों में इस बाबत अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
 
विनय चौबे लोकसभा चुनाव के दौरान अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. श्री  चौबे 1999 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस अफसर हैं. गौरतलब है कि  राज्य सरकार ने विनय चौबे के अलावा राहुल शर्मा और राहुल पुरवार के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था. पर आयोग द्वारा विनय चौबे के नाम पर मंजूरी दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर के बाहर कुत्ते ने जान देकर कोबरा सांप को मार डाला, अंदर सो रहा था मालिक का परिवार

Sat Aug 3 , 2019
सीवान :–यहां महाराजगंज में घर के बाहर एक कुत्ते ने जान देकर सांप को मार डाला। अंदर मालिक का परिवार सो रहा था। घटना गुरुवार रात की है। कपिया निजामत गांव में रहने वाले मुकेश पांडेय ने कुत्ता पाल रखा था। रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे। कुत्ता बरामदे में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर