यूट्यूब चैनल पर जातिसूचक गाली देकर गाना बनाने के विरुद्ध में साइबर अपराध थाना बिष्टुपुर में मामला दर्ज

6

जमशेदपुर: समाजिक सेवा संघ,कालिंदी समाज एवं आदिवासी समाज के द्वारा यूट्यूब चैनल पर जातिसूचक गाली देकर गाना बनाने के विरुद्ध में साइबर अपराध थाना बिष्टुपुर में मामला दर्ज कराया और डीएसपी साइबर अपराध से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन दिया गया।अमन कलाकार के नाम से यूट्यूब चैनल पर गाना बनाकर डोम चमार एवं नोडे बोलकर गाना गाया गया है और डोम,चमार एवं आदिवासी लड़कियों के संबंध में अपशब्द कहा गया है, हम सब कालिंदी समाज,आदिवासी समाज और समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल यह मांग करते हैं कि इस YOUTUBE लिंक को बंद किया जाए और लिंक चलाने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, राजा कालिंदी, सोनू कालिंदी, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, प्रिंस कंचन नाग, शांतनु कालिंदी, सुरेश पातर, छोटे सरदार, लिली हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार , मेरिन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजलि अर्पित किए

Wed Jan 20 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार , मेरिन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजलि अर्पित किए ।कार्यकर्म में धर्मेंद्र सोनकर , रवि राज , करमवीर सिंह, गीता सिंह,अमित दुबे, रवि के पि , सम्मिम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर