सामाजिक सेवा संघ ने वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हेलमेट चेकिंग कर रहे पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की

1

जमशेदपुर: जमशेदपुर के समाजिक सेवा संघ द्वारा राजेश सामंत के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम को हेलमेट चेकिंग को लेकर जबरन गूगल पेमेंट से वसूली के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि काशीडीह मोड़ में 3 फरवरी को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उस समय सामाजिक सेवा संघ का सदस्य सूरज प्रामाणिक अपने निजी काम से काशीडीह मोड़ पर अपना गाड़ी रोका और मोटरसाइकिल को स्टैंड कर हेलमेट खोला फिर वहाँ चेकिंग में उपस्थित पदाधिकारी रौशन गुड़िया ने सूरज प्रामाणिक को जबरन चालान काटने का धमकी दिया कि तुम हेलमेट नही पहने हो, चालान काटेंगे इसकी जानकारी उसी समय श्रीमान को भी दी गयी थी रुपया नही देने पर क्रेन से बांध कर घसीटते हुए ले जाने के धमकी भी दिया जा रहा था और क्रेन में बांधा भी जा रहा था तभी समाजिक सेवा संघ के सदस्य सूरज कुमार ने अपने एकाउंट से 500 रुपया रौशन गुड़िया के एकाउंट में ट्रांसफर किया और इसका चालान पेपर भी उसे नही दिया गया। समाजिक सेवा संघ ऐसे भ्रष्ट और घुसकर पदाधिकारी जो बेवजह पब्लिक को परेशान करते हैं उसके ऊपर उचित करवाई करने के लिए मांग की गई है। समाजिक सेवा संघ ये आग्रह कि है कि बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों एवम् बीमार बुजुर्गों को हेलमेट ना पहनाया जाने की कृपा करें! हेलमेट सबके लिए जरूरी है।
ज्ञापन में राजेश सामंत, सोपोन करुवा,सोनू श्रीवास्तव,किशोर मुखी,सूरज प्रामाणिक,ऋषव सिंह सरदार,मंगल शर्मा, भूपति सरदार,जयराम मुखी,किसनों हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाइसेंसधारी शराब विक्रेता का अनिश्चितकालीन हड़ताल, EDT बढ़ने से शराब दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

Sat Feb 6 , 2021
जमशेदपुर/रांची : झारखंड के लाइसेंसधारी शराब विक्रेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्पाद विभाग परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार की ओर से राजस्व बढ़ाने के निर्णय की दोहरी मार झारखंड खुदरा शराब विक्रेताओं को झेलनी पड़ रही है।जनवरी से EDT को 7.2% से बढ़ाकर 9% कर दिए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर