राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार प्रभाकर सिंह ने एक धीवर परिवार को मदद की

4

जमशेदपुर: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार प्रभाकर सिंह ने आज सराहनीय प्रयास करते हुए एक धीवर परिवार को मदद की कोशिश की । ज्ञात हो की पिछले रात्रि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बेलाजूडी पंचायत के मदल बेड़ा गांव निवासी सोनू धीवर का घर पुरी तरह जल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद एवं संगठन के अध्यक्ष को जानकारी दी। संगठन के प्रदेश सलाहकार प्रभाकर सिंह ने त्वरित कारवाई करते हुए अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी से बात कर व्हाट्सएप में फोटो भेज दिए। अनुराग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों को घर के कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया है और आश्वासन दिया की सरकारी अनुदान राशि तुरन्त देने का प्रयास करूंगा। अंचल अधिकारी के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगजनी प्रभावित परिवार की मदद को आगे आएं भाजपा नेता

Tue Dec 22 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत भाजपा के एमजीएम मंडल स्थित बेलाजुडी पंचायत के मदनाबेड़ा गांव निवासी पगरो धीवर का घर सोमवार देर रात जल गई थी। इससे काफ़ी क्षति पहुंची। इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के सहायतार्थ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं भाजपा अनुसूचित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर