बिरसा नगर में हो रही लगातार चोरी की वारदात से परेशान पुलिस ने चोर को खोज निकाला

5

जमशेदपुर :  बिरसानगर में पिछले माह चोरों ने तांडव मचा रखा था। कंही घर का ताला तोड़ लाखो के जेवरात तो गोदाम में बिजली के समान तो किसी के घर की खिड़की से मोबाइल चोरी की शिकायत बिरसानगर थाना में आवेदकों ने दी है। आज शुक्रवार को घर के अंदर से मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी थी । इसी बीच एक और घर में चोरी हो गई । चोरी हुए घर वालों ने एक युवक पर संदेह व्यक्त करते हुए उसका हुलिया पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान बीती रात पुलिस को वह युवक बिरसानगर क्षेत्र में घूमते हुए दिखाई दिया । जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की । जिसमें वह अपना नाम अजय रविदास बताया और स्वीकार किया कि वह अहले सुबह टॉर्च और एक डंडा लेकर निकलता था। जिस घर की खिड़की खुली रहती थी । वह डंडे के सहारे मोबाइल को चुरा लेता था और अपने एक साथी विशाल पाल के सहायता से उस कीमती मोबाइल को काफी सस्ते दाम में बिक्री कर देता था । जिसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से 7 मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त इससे पूर्व भी जेल जा चुका है और कोरोना काल में अस्थाई तौर पर दिए गए बेल में वह जेल से छूटकर आया था । जिसके बाद से वह फिर से चोरी करने लग गया। बिरसानगर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि लोग अमन चैन से घर मे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वित्तीय अनियमितता के खिलाफ महामहिम राज्यपाल से जाँच की माँग

Fri Jul 2 , 2021
जमशेदपुर :पूर्व खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री सरयू राय के कार्यकाल में खाद्य आपूर्ति विभाग में वित्तीय अनियमितता, आहार पत्रिका घोटाला एवं वॉयस कॉल टेलीफोन घोटाला की अविलम्ब जाँच हेतु आज महामहिम राज्यपाल महोदया को माँग पत्र सौंपा गया। जिसमे भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव व भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

You May Like

फ़िल्मी खबर