जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने मानगो ,गौड़ बस्ती के समीप कृष्णा नगर में काँग्रेस कार्यालय पर हमला एवं तोड़फोड़ एवं काँग्रेस के पोस्टर को फाडे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है।कोल्हान प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने वरीय आरक्षी अधीक्षक से अविलंब असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है। जम्मी भास्कर ने कहा है कि कोंग्रेस कार्यालय पर हमले की घटना कांग्रेस के विरोधी दलों के संरक्षण में पल रहे असामाजिक तत्वों की करतूत है, इस तरह की हरकत को काँग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेगी, जिला प्रशासन अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।