जमशेदपुर : भाजपा से सोनू सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में घर वापसी की ।सोनू सिंह को माननीय विधायक सह सभापति रामदास सोरेन तथा पोटका विधायक संजीव सरदार ने माला पहना कर पार्टी में शामिल किया ।मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रवक्ता गुरमीत गिल, प्रीतम हेंब्राम काली पदो गोराई बलजीत सिंह प्रिंस सिंह रजनी दास आदि उपस्थित थे।
