जमशेपुर : इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में बुधवार को चार दिवसीय 46वा पुरुष व 38वा महिला नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का शुभारम्भ बिष्टुपुर मिलानी सभागार में शुरुआत हुई। चैम्पियनशिप का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन के स्वामी कृपाकरानंदजी महाराज, स्वामीमहाभावानन्द जी महाराज व इंडियन पावर लिफिटिंग फेडरेशन के अध्यक्छ सत्यप्रकाश माशी, संयुक्त सचिव सम्पा गुहा, राहुल शुक्ला ने फीता काट कर किये। तत्पश्च्यात इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्छ सह अर्जुना अवार्ड से सम्मानित सुव्रत दत्ता के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। फेडरेशन के महासचिव कौस्तव दत्ता ने बताया की चैम्पियनशिप 17 से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी। 20 मार्च को फाइनल चैम्पियनशिप का बिजेताओ के नाम की घोषणा की जायगी। चैम्पियनशिप में देश भर के महिला व पुरुष पावर लिफ्टर शामिल हुए हैं। देश के 16 राज्य से लग्भग 350 प्रतिभागी योगदान करेंगे। चैम्पियनशिप में देश के प्रमुख लिफ्टर हिस्सा लेंगे। पुरुषो के लिए 9 ग्रुप व महिलाओ के लिए 8 ग्रुप रहेगा।
Next Post
बिजली विभाग के खराब व्यवस्था के कारण समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल जीएम से मिला
Thu Mar 18 , 2021