

जमशेदपुर : गणेश पूजा सिद्धगोरा मैदान में 17 वां स्वर्गीय अरुण मुखी के स्मृति में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन न्यू हरिजन बॉयज क्लब टिनप्लेट के तत्वधान से आयोजित किया गया था प्रतियोगिता में केवल मुखी समाज के टीम ने भाग लिया। जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश के सचिव महेश मुखी विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीम में भाग लिए थे जिसमें दो फाइनलिस्ट टीम केएसी कदमा एवम वीर बजरंग भालूबासा के बीच खेला गया जिसमें केएसी कदमा विजेता हुआ उपविजेता वीर बजरंग भालूबासा हुआ ।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित थे क्लब के सदस्य देवराज मुखी संदीप मुखी अमर मुखी रामनाथ मुखी इत्यादि लोग मौजूद थे।
