अगवा CRPF जवान की पत्‍नी के सरकार से सवाल- 3 अप्रैल से लापता हैं राकेश्‍वर, अब तक कोई कदम क्‍यों नहीं उठाया

3

जम्‍मू
छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के हाथों अगवा हुए सीआरपीेएफ के जवान राकेश्वर सिंह मनहास  के परिवार ने सरकार से अपील की है कि वह जल्‍द से जल्‍द कोई कदम उठाए और मनहास की रिहाई सुनिश्चित कराए। शनिवार को छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 22 जवान शहीद हुए थे और 31 घायल हुए थे।
राकेश्‍वर सिंह मनहास की पत्‍नी मीनू ने बुधवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘अगर कोई जवान अपनी छुट्टी खत्‍म होने के एक दिन बाद रिपोर्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती हे। यहां एक जवान 3 अप्रैल से लापता है लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। हम चाहते हैं कि सरकार किसी मध्‍यस्‍थ को खोजे ताकि उन्‍हें (मनहास को) छुड़ाया जा सके।’ (साभार नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

COVID की दूसरी लहर के बीच 3 नए लक्षणों की पहचान, हो सकता है अस्थाई बहरापन

Wed Apr 7 , 2021
नई दिल्ली : कोरोना  वायरस  से लड़ते हुए देश को एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस दौरान न सिर्फ वायरस में बदलाव आ रहा है, बल्कि प्रभावित व्यक्ति में दिखने वाले लक्षणों में भी अंतर देखा जा रहा है। कोविड 19 के आम लक्षणों में बुखार, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर